गोरखपुर में एक पत्नी अपने जीजा के साथ बाहर घूमने जा रही थी। पति ने विरोध किया तो दोनों (पत्नी और उसके जीजा) ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने जीजा के साथ मिलकर अपने ही पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना गोरखपुर के सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत गांव की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पत्नी और जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
पति सच्चितानंद यादव ने पुलिस को जो तहरीर दी है, उसमें कहा है कि साल 2019 में उसकी शादी गुलरिहा थाना इलाके के एक गांव की युवती से हुई थी। पति ने कहा कि शादी के बाद वो घर वालों को परेशान करने लगी।
पत्नी अक्सर अपने जीजा के साथ घूमने जाती थी। विरोध करने पर वह गाली गलौज करने लगती थी और जान से मारने की धमकी देते थी। पति ने बताया कि कुछ दिन पहले फिर से पत्नी अपने जीजा के साथ बाहर जा रही थी। जब उसने विरोध किया तो पत्नी भड़क गई और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी प्रीति और साढू राममिलन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी सामने आएगाा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं गांव भर में पत्नी और उसके जीजा के इस काम की चर्चा की ज रही है।
