Rahul-Jaiswal की ऐतिहासिक ओपनिंग, इंग्लैंड को झटका, लीड्स में 73 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

लीड्स टेस्ट में पहले ही दिन भारत ने दमदार शुरुआत दिखाई। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ऐसी सांझेदारी, जिसकी जरूरत तो थी लेकिन उम्मीदें बहुत ज्यादा नहीं थी। दोनों ने इस टेस्ट सीरीज के पहले सेशन में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर शुक्रवार 20 जून से शुरू हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए खास बन गया। सीरीज के पहले दिन, ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत कर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले सेशन में ही 91 रन की बेहतरीन साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया।

यह साझेदारी इसलिए भी खास रही क्योंकि इंग्लैंड की जमीन पर नई गेंद से खेलना आसान नहीं माना जाता। खासकर टेस्ट मैच के पहले दिन, जब कंडीशन पूरी तरह गेंदबाज़ों के पक्ष में होती है। लेकिन राहुल और जायसवाल ने इस चुनौती का डटकर सामना किया और भारतीय क्रिकेट इतिहास में लीड्स टेस्ट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

73 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

टेस्ट मैच के पहले सेशन में ही राहुल और जायसवाल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 91 रन की बेहतरीन साझेदारी कर डाली। लंच ब्रेक होने से ठीक पहले राहुल को ब्रायडन कार्स ने अपना शिकार बनाया। मगर इससे पहले ही उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर इतिहास रच दिया। दोनों के बीच 91 रन की साझेदारी ने लीड्स के मैदान पर भारत की ओर से अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड बना दिया।

भारत ने इस मैदान पर 1952 में पहला टेस्ट खेला था और इस तरह 73 साल में ये भारत की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और के श्रीकांत के नाम था, जिन्होंने 1986 में इस मैदान पर 64 रन की साझेदारी की थी। अब ये रिकॉर्ड राहुल और जायसवाल के नाम हो गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी अपनी ओपनिंग पार्टनरशिप का कमाल जारी रखा है।

शुभमन गिल की कप्तानी में नई शुरुआत

यह टेस्ट मैच शुभमन गिल के लिए भी खास रहा क्योंकि वे पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि टॉस में किस्मत ने साथ नहीं दिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। पहले सेशन में भारत ने 27 ओवर में 92 रन बनाए और दो विकेट गंवाए। ओपनिंग साझेदारी के दौरान राहुल ने 42 रन बनाए, जबकि जायसवाल 43 रन पर नाबाद लौटे। लंच से ठीक पहले ब्रायडन कार्स ने राहुल को आउट किया और अगले ही ओवर में टेस्ट डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। हालांकि इन दो झटकों से पहले भारत की शुरुआत शानदार रही और टीम ने दबाव से बाहर निकलकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment