Entertainment: 75 की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, ‘तारे जमीन पर’ से जुड़ी ये महिला असल में थीं मशहूर पेंटर

‘सितारे जमीन पर’ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट थी और अब जब फिल्म बड़े पर्दे पर आ चुकी है, तो हर कोई इसकी बात कर रहा है। लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ का नाम सुनते ही ‘तारे जमीन पर’ की कहानी याद आ जाती है। दरअसल वो इसलिए क्योंकि ‘Taare Zameen Par’, ये एक ऐसी फिल्म थी जो हर किसी के दिल में बस गई।

2007 में रिलीज़ हुई आमिर खान की फिल्म ‘Taare Zameen Par’ ने देश-दुनिया के करोड़ों लोगों का दिल छू लिया था। इस फिल्म की हर बात खास थी — इसकी कहानी, किरदार, संगीत और भावनाएं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में एक छोटा-सा कैमियो करने वाली महिला, ललिता लाजमी, असल में एक जानी-मानी पेंटर थीं, और 75 साल की उम्र में उन्होंने इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था।

कौन थी ललिता लाजमी?

जब ‘तारे जमीन पर’ की शूटिंग हो रही थी, तब ललिता लाजमी की उम्र लगभग 75 साल थी। ये सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं कि ये उनकी पहली फिल्म थी, यानी ये उनका डेब्यू था! इसमें उन्होंने एक टीचर का छोटा सा कैमियो रोल किया था, जो उन्होंने 2006 में शूट किया था। फिल्म में वो चीफ गेस्ट बनीं और उन्होंने ईशान अवस्थी (दर्शील सफारी) को पुरस्कार दिया था। मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म को लेकर कई बातें और अपना एक्पीरियंस शेयर किया था।

आमिर खान ने खुद किया था अप्रोच

ललिता लाजमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब आमिर खान प्रोडक्शंस से कॉल आया, तो वो हैरान रह गई थीं। उन्हें लगा था कि शायद उनकी बेटी कल्पना लाजमी से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन फिर आमिर खान की टीम ने बताया कि उन्हें फिल्म में एक रोल ऑफर किया जा रहा है। उनकी सहमति के बाद अगली सुबह उनके पास ऑर्किड फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट केक भेजा गया।


जब ललिता लाजमी को शूटिंग के दौरान एक लंबा डायलॉग शीट दी गई, तो वो डर गईं। उन्होंने आमिर से कहा कि इस उम्र में वो इतने लंबे डायलॉग याद नहीं रख पाएंगी। इस पर आमिर ने उन्हें भरोसा दिलाया और कहा कि वह अपनी ही भाषा में बोल सकती हैं। इस सपोर्टिव व्यवहार ने उन्हें आत्मविश्वास दिया।

आमिर खान ने ललिता से यह भी कहा कि उन्होंने उनके भाई गुरु दत्त की फिल्म ‘Pyaasa’ को 20 बार देखा है। इससे ललिता भावुक हो गई थीं। शूटिंग के दौरान वह आमिर और उनकी पत्नी किरण राव से भी अच्छी तरह घुलमिल गई थीं।

एक कलाकार, जो दिलों में बस गईं

बहुत कम लोग जानते हैं कि ‘तारे जमीन पर’ में पेंटर के रोल में नजर आईं ललिता लाजमी असल लाइफ में भी जानी-मानी पेंटर थीं। उनका निधन 13 फरवरी 2023 को हुआ। वो 90 साल की थीं। ललिता सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार नहीं थीं, बल्कि एक बहुत ही शांत और विनम्र इंसान भी थीं। वो कला से बहुत प्रेम करती थीं और उनकी हर पेंटिंग एक कहानी बयां करती थी।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment