Sambhal में मस्जिदों के बाद अब मंदिरों पर चला बुलडोजर: 20 अवैध कब्जे हटाए गए, प्रशासन ने क्यों लिया एक्शन

संभल में प्रशासन ने मस्जिद के बाद अब मंदिर पर कार्रवाई की है। नेशनल हाईवे से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया। इस कार्रवाई में एक मंदिर और लगभग बीस अवैध कब्जे हटाए गए। प्रशासन ने पहले ही चेतावनी जारी की थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे की जमीन से अतिक्रमण हटाया। इस अभियान के तहत एक मंदिर सहित करीब 20 अवैध कब्जों को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई न करने पर यह सख्त कदम उठाया गया।

चौराहे पर अतिक्रमणकारियों से मची हलचल

जानकारी के मुताबिक, संभल के बहजोई में इस्लामनगर चौराहे के पास आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया था। कुछ लोगों ने नेशनल हाईवे की जमीन पर दुकानें बना रखी थीं। वहीं यहां एक मंदिर भी स्थित था, प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मंदिर को हटा दिया और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान चौराहे पर हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए। इस संबंध में प्रशासन ने पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी इसके बाबजूद न मानने वाले लोगों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर गरजा है। वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से हड़कंप मचा गया। प्रशासन पूरी तरह से नेशनल हाईवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की बात कह रहा है।

सड़क खाली कराने का मिशन

एसडीएम विनय मिश्रा ने बताया कि जब तक हाईवे की जमीन से पूरा अतिक्रमण नहीं हटा लिया जाता, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बार-बार समझाया गया, लेकिन अवैध कब्जाधारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। अब हाईवे को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने का काम तेज़ी से किया जा रहा है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment