दिल्ली के द्वारका में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि द्वारका सेक्टर-13 की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग ‘सबद अपार्टमेंट’ में मंगलवार सुबह एक फ्लैट में अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. ये आग इमारत की ऊपरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में लगी थी. इस दौरान आग से अपनी और बच्चों की जान बचाने की कोशिश में 2 बच्चों के साथ एक पिता ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. जिसके चलते आग से जलने से तो तीनों बच गए लेकिन इतनी ऊंचाई से कूदने की वजह से तीनों की मौत हो गई.
बता दें कि इससे पहले दमकल विभाग को सुबह 10 बजकर 01 मिनट पर आग लगने की घटना को लेकर कॉल की गई. जिसके तुरंत बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. वहीं इस भयावह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें अपार्टमेंट की बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर धू-धू कर आग को जलते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और 8 फायर टेंडरों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिय गया. इसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए. दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.
बता दें कि द्वारका में स्थित ‘सबद अपार्टमेंट’ में आग लगी, जो एमआरवी स्कूल के पास है. इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों में घबराहट पैदा कर दी. जिस बिल्डिंग में आग लगी, उसमें रहने वाले तमाम लोगों ने ये आरोप लगाया कि अपार्टमेंट की कमेटी के लोगों को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस पूरे घटनाक्रम में बड़ी लापरवाही बरती गई है.
