ललितपुर जिले के मशहूर पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में वरिष्ठ अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। अधिकारी ललितपुर जल जीवन मिशन का निरीक्षण करने गए थे। निरिक्षण के बाद अधिकारी देवगढ़ की ऐतिहासिक बौद्ध गुफाओं का नजारा देखने लिए गए। जहां मधुमक्खियां ने उन पर धावा बोल दिया।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब निरीक्षण करने पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों पर जंगली मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में एडीएम (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव और सीडीओ कमलाकांत पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।
एडीएम राजेश श्रीवास्तव पर मधुमक्खियां ने 500 बार डंक मारे, वहीं सीडीओ कमलाकांत पांडेय जान बचाने के लिए अपना मुंह मिट्टी के अंदर छुपा लिया, कई अन्य अधिकारी भी जख्मी हुए हैं।
जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे
रेशम विकास और युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव सुनील वर्मा जल जीवन मिशन और हर घर जल योजना के अंतर्गत ललितपुर जिले में करीब 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनके साथ सीडीओ, एडीएम, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित अन्य अधिकारी भी थे।
देवगढ़ गुफा में मधुमक्खियों का हमला
निरीक्षण के बाद सभी अधिकारी देवगढ़ की ऐतिहासिक बौद्ध गुफाओं का नजर लेने पहुंचे थे, तभी जंगली मधुमक्खियां ने उन पर हमला बोल दिया। जिसमें एडीएम राजेश श्रीवास्तव को करीब 500 डंक लगे, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सीडीओ कमलाकांत पांडेय ने जान बचाने के लिए अपना मुंह मिट्टी में दबा लिया, लेकिन मधुमक्खियां ने उन्हें भी बिनकर घायल कर दिया।
दौड़ भाग कर बचाई जान
सुनील वर्मा के साथ सीडीओ, एडीएम, नायब तहसीलदार, लेखपाल और अन्य सरकारी अधिकारी भी थे। सुनील वर्मा ने अधिकारियों के साथ देवगढ़ और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। निरिक्षण के बाद अधिकारी देवगढ़ की ऐतिहासिक बौद्ध गुफाओं को देखने लिए गए। जैसे ही सारे अधिकारी बौद्ध गुफा के पास पहुंचे, मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
ग्रामीणों ने कंबल से बचाई जान
वही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों की मदद की। उन्हें कंबल ओढ़ाकर वहां से बाहर सुरक्षित निकाला।
फिर एम्बुलेंस से सभी घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज ललितपुर पहुंचाया गया। सीडीओ लगभग आधे घंटे तक बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़े रहे।बाद में गांव वालों ने उनको बचाया।
सीडीओ कमलाकांत पांडेय और एडीएम राजेश श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं एडीएम राजेश श्रीवास्तव को जिला मेडिकल कॉलेज से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
