Virat Kohli ने क्यों कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा? जानिए 3 बड़ी वजह

टेस्ट क्रिकेट के दीवाने विराट कोहली ने अचानक संन्यास लेने का फैसला क्यों लिया, बेहतरीन रिकॉर्ड होने के बावजूद भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, इसका सबसे बड़ा कारण बीसीसीआई से नाराजगी भी मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी करनी थी, लेकिन बोर्ड ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले उन्होंने संयास ले लिया। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब कप्तानी का सवाल उठा, तब विराट की दावेदारी को सीधे तौर पर खारिज कर दिया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट ने यह कदम नाराजगी में उठाया।

बीसीसीआई से नाराजगी बनी सबसे बड़ी वजह?

विराट कोहली का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कुछ समय से खामोश था। पिछले साल उन्होंने 10 टेस्ट में मात्र 417 रन बनाए, वह भी सिर्फ 24.52 की औसत से। 2020 से 2022 तक उनके प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई। सिर्फ 2023 में उनका औसत 50 पार रहा, बाकी सालों में उनकी बैटिंग एवरेज रही। इस गिरते फॉर्म ने उनके परफॉर्मेंस पर भी असर डाला।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज विराट कोहली के लिए बेहद निराशाजनक रही। 5 टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए और उनका औसत 23.75 रहा। यह प्रदर्शन उनके फैंस के लिए बहुत निराशाजनक रही। माना जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया।

वर्कलोड और पारिवारिक जिम्मेदारियों का असर भी मुमकिन

वर्कलोड मैनेजमेंट और पारिवारिक जिम्मेदारियां भी विराट के संन्यास का कारण हो सकती हैं।

विराट कोहली का चमकदार टेस्ट करियर

123 टेस्ट, 9230 रन, 46.85 की औसत, 30 शतक और 7 दोहरे शतक – विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीतने वाले कप्तान बनकर उन्होंने इतिहास रचा। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट के एक युग का अंत है।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment