India ने 15 मई तक बंद किए 24 एयरपोर्ट: पाकिस्तान से तनाव के बीच MoCA का बड़ा एक्शन

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने देश के 24 एयरपोर्ट्स को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है, और इन हवाई अड्डों से फिलहाल कोई घरेलू उड़ानें संचालित नहीं होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) ने नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के ज़रिए यह जानकारी दी है।

किन-किन राज्यों के एयरपोर्ट्स प्रभावित

इस कदम का असर खासतौर पर सीमावर्ती और संवेदनशील क्षेत्रों के हवाई अड्डों पर पड़ा है। पंजाब में अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा, हलवाड़ा और पठानकोट एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश के भुंतर, शिमला और कांगड़ा-गग्गल एयरपोर्ट्स भी इस सूची में शामिल हैं।

केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू और लेह के हवाई अड्डे शामिल हैं। राजस्थान के किशनगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और बीकानेर एयरपोर्ट्स को भी बंद किया गया है। गुजरात में मुंद्रा, जामनगर, हीरासर, पोरबंदर, केशोद, कांडला और भुज एयरपोर्ट्स प्रभावित हैं।

एयरलाइनों की प्रतिक्रिया और यात्री सुविधा

एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने इन इलाकों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने अपने यात्रियों को फ्लाइट स्थिति जांचने, रिफंड या पुनः बुकिंग के लिए ऑनलाइन लिंक मुहैया कराए हैं। यात्रियों को कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि कड़ी सुरक्षा जांच में समय लगे तो भी उड़ान छूटने की नौबत न आए।

बता दें कि भारत ने हाल ही में पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए। इसके चलते पूरे क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाई गई है।

सभी यात्रियों के लिए सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेक (SLPC) अनिवार्य किया गया है।

एयरपोर्ट पर विज़िटर एंट्री पूरी तरह बंद कर दी गई है।

एयर मार्शल्स की तैनाती की जा रही है।

प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा।

एविएशन कंपनियों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैवल एडवाइजरी का पालन करें और एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें। उड़ानों से संबंधित सभी जानकारी एयरलाइनों की वेबसाइट्स या कस्टमर सपोर्ट से प्राप्त की जा सकती है।

सरकार की इस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पीछे उद्देश्य है देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और नागरिकों की जान-माल की रक्षा करना। हालात सामान्य होने पर इन हवाई अड्डों पर सेवाएं बहाल की जाएंगी।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment