भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ से बाहर किए जाने के बाद पूर्व ऑलराउंडर और अनुभवी कोच अभिषेक नायर ने एक बार फिर आईपीएल में अपनी जगह बना ली है. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने फिर से अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर लिया है. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने शनिवार, 19 अप्रैल को इसकी पुष्टि की और उनकी वापसी को टीम के लिए सकारात्मक कदम बताया.
पुरानी टीम, नया अध्याय
अभिषेक नायर की यह वापसी किसी नई टीम में नहीं बल्कि उन्हीं की पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में हुई है, जहां वह कई सीजन तक बतौर असिस्टेंट कोच काम कर चुके हैं. 2024 में जब केकेआर ने आईपीएल खिताब जीता था, उस वक्त नायर इसी टीम का हिस्सा थे. उस खिताबी सीजन के बाद, केकेआर के मेंटॉर गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया और उसी के साथ नायर को भी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में जगह मिली.
बीसीसीआई के फैसले से हटी थी कुर्सी
हालांकि, टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद जनवरी में हुई बीसीसीआई की समीक्षा बैठक ने नायर के लिए परिस्थितियां बदल दीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट सीरीज में हार और टीम के भीतर की खींचतान की खबरों ने कोचिंग स्टाफ की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए थे. इसके बाद अप्रैल में खबर आई कि नायर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है, हालांकि बीसीसीआई ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया.
केकेआर में वापसी से टीम को मिल सकती है मजबूती
कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा स्थिति को देखते हुए नायर की वापसी को टीम के लिए संजीवनी माना जा रहा है. अब तक खेले गए 7 मैचों में केकेआर को केवल 3 में जीत मिली है और टीम संघर्ष करती दिख रही है. ऐसे में नायर जैसे अनुभवी कोच की वापसी टीम के खिलाड़ियों के लिए मानसिक और तकनीकी सहयोग प्रदान कर सकती है. खासकर युवा खिलाड़ियों के विकास में नायर की भूमिका पहले भी काफी सराही गई थी.
कोचिंग में नई शुरुआत की उम्मीद
अभिषेक नायर की इस वापसी को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. भारतीय क्रिकेट में कोचिंग के उतार-चढ़ाव भरे दौर के बाद, वह एक बार फिर उसी मंच पर लौटे हैं जहां से उन्होंने कोचिंग में अपनी छवि मजबूत की थी. अब देखना यह होगा कि क्या उनकी वापसी केकेआर को इस सीजन में पटरी पर ला पाएगी या नहीं.
