Cobra: डर के आगे ड्राई बाइट: हर कोबरा का दंश नहीं लाता मौत

कोबरा को लेकर आम धारणा यही है कि इसके काटते ही मौत तय मानी जाती है, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोबरा के काटने से होने वाली हर घटना जानलेवा नहीं होती. दरअसल, 20 से 30 फीसदी मामलों में कोबरा “ड्राई बाइट” करता है – यानी वह काटता जरूर है, लेकिन जहर शरीर में नहीं छोड़ता. ऐसे मामलों में व्यक्ति को सांप के काटने के निशान और हल्का दर्द तो महसूस हो सकता है, लेकिन विष से जुड़ी कोई घातक प्रतिक्रिया नहीं होती.

कोबरा का जहर और उसका असर

कोबरा का विष न्यूरोटॉक्सिक होता है, जो तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. अगर यह जहर शरीर में चला जाए, तो यह सांस लेने में कठिनाई, शरीर में लकवा, यहां तक कि मौत का कारण बन सकता है. हालांकि इसका इलाज एंटीवेनम से संभव है, लेकिन अगर विष शरीर में बहुत अधिक मात्रा में चला जाए, तो इलाज मुश्किल हो जाता है. एक बार में कोबरा लगभग 7 मिलीलीटर तक विष छोड़ सकता है, जो किसी इंसान की जान के लिए काफी है.

क्या होती है “ड्राई बाइट”?

ड्राई बाइट वह स्थिति होती है जब कोई जहरीला सांप काटता तो है लेकिन जहर नहीं छोड़ता. इस दौरान शरीर पर दांतों के निशान और दर्द जरूर होता है, लेकिन विष के कारण होने वाले लक्षण जैसे उल्टी, घबराहट, सांस लेने में तकलीफ या मांसपेशियों में जकड़न नहीं दिखाई देते. यह दंश कम खतरनाक जरूर होता है, लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण या अन्य परेशानियां हो सकती हैं.

क्यों करता है कोबरा ड्राई बाइट?

कोबरा कई बार विष को बचाने के लिए ड्राई बाइट करता है, जिसे वैज्ञानिक “Venom Metering” कहते हैं. विष बनना एक ऊर्जा-खपत प्रक्रिया है, और कोबरा अपनी विष की थैली को बार-बार खाली नहीं करना चाहता. इसके अलावा, यदि उसकी विष ग्रंथियों में विष पहले से ही कम है या खाली हो चुकी हैं, तो भी वह ड्राई बाइट कर सकता है. कभी-कभी यह डराने या चेतावनी देने के लिए भी किया जाता है.

उम्र और अनुभव से बदलता है व्यवहार

दिलचस्प बात यह है कि कोबरा की उम्र उसके विष के उपयोग पर असर डालती है. युवा कोबरा अक्सर पूरी ताकत से विष छोड़ते हैं, जबकि बड़े और अनुभव वाले कोबरा विष की मात्रा को नियंत्रित करना सीख जाते हैं. यही कारण है कि बड़े कोबरा द्वारा ड्राई बाइट किए जाने की संभावना अधिक होती है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

Leave a Comment