बागपत जिले में एक बार फिर सड़क पर बवाल का नजारा देखने को मिला है. इस बार मामला अमीनगर सराय कस्बे का है, जहां मामूली सी गाड़ी की साइड लगने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. झगड़े में झाड़ू और डंडों का जमकर इस्तेमाल हुआ.
वीडियो वायरल, दिखा दबंगई का नजारा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग दो युवकों को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक बार-बार माफी मांगते हैं, लेकिन हमलावरों का गुस्सा थमता नहीं है. यह पूरी घटना लोगों के बीच दहशत का माहौल बना गई है.
छोटी सी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा उस वक्त शुरू हुआ जब एक वाहन की हल्की सी साइड लगने पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई. यह बहस देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी. मामला इतना बिगड़ा कि बीच सड़क पर ही झाड़ू और डंडों से हमला होने लगा. आसपास के लोग झगड़ा शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक युवकों को गंभीर चोटें आ चुकी थीं.
थाना क्षेत्र में बढ़ रही हिंसा की घटनाएं
यह वारदात सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के मेन बाजार में दिनदहाड़े हुई. भीड़भाड़ वाले इस इलाके में इस तरह की हिंसा से आम लोगों में डर बैठ गया है. लोगों का कहना है कि बागपत में अब छोटे-छोटे विवादों पर हिंसक झड़प होना आम होता जा रहा है, जिससे कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
पुलिस एक्शन में, आरोपी की पहचान जारी
पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बागपत में दोहराया गया ‘चाट युद्ध’ जैसा दृश्य
गौरतलब है कि इससे पहले 22 फरवरी 2021 को बागपत के बड़ौत बाजार में दो चाट दुकानदारों के बीच हुए विवाद ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. तब भी मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. अब एक बार फिर बागपत का नाम सड़क पर हुए एक विवाद के कारण चर्चा में है.
