बरेली: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बड़ा बयान देते हुए संभल के पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक सीओ संभल के जरिए पूरे देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन पर साजिश रचकर माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस अधिकारी पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए।
मौलाना तौकीर ने यह भी ऐलान किया कि वह ईद के बाद संभल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द इसकी तारीख घोषित की जाएगी। उनका कहना है कि संभल में जो भी हालात बने हैं, उसे सुधारने के लिए वह खुद वहां जाएंगे और प्रशासन से जवाब मांगेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने साजिश रचकर एक बड़ा कांड करवाया और अब उन अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
‘संभल से हटाए जाएं अधिकारी’
मौलाना तौकीर ने कहा कि मुस्लिम सांसदों को संभल जाना चाहिए था और जब तक वहां पूरा प्रशासन नहीं बदला जाता, तब तक उन्हें वहीं बैठ जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत सीओ संभल को वहां से हटाना चाहिए और प्रशासन में बदलाव करना चाहिए, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देश में प्रशासनिक अधिकारी ही सांप्रदायिक माहौल बनाने में जुट जाएं, तो फिर आम जनता का क्या होगा?
‘नमाज पर रोक बर्दाश्त नहीं’
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सड़क पर नमाज आमतौर पर नहीं होती, लेकिन जब मस्जिद में जगह नहीं बचती, तब मजबूरी में ऐसा किया जाता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं दो या पांच मिनट के लिए सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए खड़ा हो गया तो यह मेरा देश है, मुझे कोई नहीं रोक सकता। हम किसी की पूजा में बाधा नहीं डालते, तो फिर हमारे धार्मिक मामलों में दखल क्यों दिया जाता है?” उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम समुदाय किसी भी अन्याय को सहन नहीं करेगा।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अब मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, वह पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और गलत था।
‘फिरकापरस्ती के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी’
मौलाना तौकीर ने कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “अगर मुगलों के शासनकाल में गलत हुआ तो यह साबित करें कि आज जो कुछ भी हो रहा है, वह सही है। हम नए जोश के साथ सांप्रदायिक ताकतों का विरोध करेंगे।” उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह सच्चे हिंदू हैं और ईश्वर के नाम की शपथ ली है, तो उसे निभाएं और धार्मिक भेदभाव से बचें।
शहाबुद्दीन रजवी पर भी निशाना
मौलाना तौकीर ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी नहीं हैं, बल्कि बहराइच के हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रजवी हर मामले में शरीयत का इस्तेमाल कर रहे हैं और अनावश्यक रूप से धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “क्रिकेट कैसे खेला जाएगा, रोजा कैसे रखा जाएगा, यह बताने वाले वह कौन होते हैं? यह तरीका तुरंत बंद किया जाना चाहिए।”
मौलाना तौकीर ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि मुस्लिम समाज अपने हकों के लिए मजबूती से खड़ा हो। उन्होंने साफ कहा कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और जो भी उनके खिलाफ खड़ा होगा, उसका उचित जवाब दिया जाएगा।
