Eid: सड़क पर नमाज पर विवाद, तौकीर रजा बोले – कोई नहीं रोक सकता!

बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने ईद के बाद एक बड़ा कदम उठाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी तारीख घोषित करेंगे. मौलाना ने संभल के एक पुलिस अधिकारी (सीओ) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह देश में सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं.

संभल के सीओ पर माहौल बिगाड़ने का आरोप

मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि संभल के सीओ माहौल बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सबसे चिंताजनक बात है कि उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मौलाना ने मुस्लिम सांसदों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें संभल जाकर तब तक डटे रहना चाहिए था, जब तक पूरा प्रशासन नहीं बदला जाता. उन्होंने साफ कहा कि अगर प्रशासन में बदलाव नहीं होता, तो निष्पक्ष जांच संभव नहीं होगी.

‘सड़क पर नमाज पढ़ने से कोई रोक नहीं सकता’

मौलाना ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ईद और जुमा की नमाज मस्जिद में ही होती है, लेकिन अगर मस्जिद में जगह नहीं बची, तो वह सड़क पर नमाज पढ़ सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा, “अगर मैं दो या पांच मिनट के लिए सड़क पर खड़ा होकर नमाज पढ़ूं, तो यह मेरा हक है. मुझे कोई नहीं रोक सकता.”

‘मजहबी मामलों में दखल अब बर्दाश्त नहीं’

उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज किसी अन्य धर्म की पूजा में बाधा नहीं डालता, तो फिर उनके धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप क्यों किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब मस्जिदों पर बुलडोजर नहीं चलने दिए जाएंगे.

‘जो कुछ हुआ, वह सरासर बेईमानी थी’

मौलाना तौकीर रजा ने इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मुगलों ने गलत किया, तो यह साबित किया जाए कि जो आज हो रहा है, वह सही है. उन्होंने कहा कि अब फिरकापरस्ती (सांप्रदायिकता) के खिलाफ नए जोश के साथ लड़ाई लड़ी जाएगी.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पर भी हमला

उन्होंने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह बरेलवी नहीं, बल्कि बहराइच से हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शहाबुद्दीन रजवी शरीयत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और गैर-जरूरी मुद्दों पर फतवे जारी कर रहे हैं.

‘मुस्लिम विरोधियों से खुलकर होगी लड़ाई’

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि अब वह उन लोगों से सीधी बात करना चाहते हैं, जो मुसलमानों के खिलाफ खुली दुश्मनी कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई दुश्मन के साथ खड़ा होगा, तो उनका भी “इलाज किया जाएगा.”

योगी सरकार को दी चुनौती

मौलाना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह सच्चे हिंदू हैं और ईश्वर के नाम पर ली गई शपथ का सम्मान करते हैं, तो धर्म के आधार पर अन्याय को रोकें. उन्होंने साफ कहा कि इस लड़ाई को अब और मजबूती से लड़ा जाएगा.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra