Muzaffarnagar- शादी के बंधन में मौत का खेल: पत्नी ने पति की कॉफ़ी में मिलाया ज़हर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को कॉफी में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की. यह सनसनीखेज घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी की है, जहां 26 वर्षीय अनुज शर्मा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा ने अपनी भाभी पिंकी शर्मा उर्फ सना पर साजिशन हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

शादी के बाद ही शुरू हो गए थे विवाद

अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली पिंकी से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है. शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आने लगी.

मीनाक्षी के अनुसार, पिंकी का शादी से पहले किसी और युवक के साथ अफेयर था, और शादी के बाद भी वह उसी लड़के से लगातार बात करती थी. जब अनुज ने उसे समझाने की कोशिश की, तो झगड़े बढ़ते चले गए.

पति को रास्ते से हटाने की खतरनाक चाल?

परिवार वालों का आरोप है कि पिंकी ने अनुज को रास्ते से हटाने की योजना बना ली थी. 25 मार्च की शाम, जब अनुज घर पर था, तो पिंकी ने उसे कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया. जहर पीने के कुछ देर बाद ही अनुज की हालत बिगड़ने लगी और उसे तुरंत मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पिंकी के मोबाइल ने खोला राज

अनुज की बहन ने बताया कि कुछ समय पहले अनुज ने पिंकी का मोबाइल जब्त कर लिया था, जिसमें उस लड़के के साथ उसकी बातचीत और तस्वीरें मिलीं. परिवार का कहना है कि पिंकी का रिश्ता उसी लड़के से था, जो रिश्ते में उसका भांजा लगता था.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए खतौली पुलिस ने पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अनुज की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है.

बढ़ रहे हैं ऐसे मामले

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां पत्नियों द्वारा पतियों पर हमले किए गए हैं. ऐसे मामलों में वैवाहिक अविश्वास, प्रेम संबंध और पारिवारिक कलह मुख्य कारण बताए जा रहे हैं.

क्या कानून करेगा इंसाफ?

अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या पुलिस इस केस में निष्पक्ष जांच करेगी और पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा? या फिर यह भी उन मामलों में शामिल हो जाएगा, जहां न्याय की लड़ाई सालों तक चलती रहती है?

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra