Team India में हुई मोहम्मद शमी की वापसी, BCCI ने बनाया इस खिलाड़ी को उपकप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू हो रही टी20 सीरीज को लेकर आखिरकार टीम इंडिया का ऐलान हो ही गया. BCCI की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वहीं सेलेक्शन कमेटी ने भारतीय स्क्वॉड में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह देकर सबको चौंका दिया है. पिछले तकरीबन एक साल से भी ज्यादा समय से टीम से बाहर चल रहे शमी टी20 क्रिकेट से वापसी कर रहे हैं. बहरहाल सेलेक्शन कमेटी ने वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के सेलेक्शन्स को कुछ दिनों के लिए टाल दिया है.

टीम में शमी की एंट्री रही बेहद शॉकिंग

बीसीसीआई हेडक्वार्टर में शनिवार को मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति की बैठक हुई. इस मीटिंग के दौरान टीम का चयन किया गया. जिसके बाद चुने गए खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी गई. इसमें शमी की एंट्री सबसे चौंकाने वाली रही है, जो कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. चौंकाने वाली बात इसलिए क्योंकि शमी ने 2022 में वर्ल्ड कप के बाद से कोई भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. हालांकि शमी की वापसी ने वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में उनके सेलेक्शन की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं.

22 जनवरी को होगी 5 टी20 सीरीज की शुरुआत

भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाली है. इस सीरीज को लेकर सेलेक्शन कमेटी ने शमी के अलावा कोई बड़ा चौंकाने वाला निर्णय नहीं लिया है. मगर टीम को नया उप-कप्तान जरूर मिल गया है. इस सीरीज में स्पिन-ऑलराउंडर अक्षर पटेल टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे. सीरीज में ज्यादातर वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो नवंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा भी टीम में वापस लौटे हैं. जो कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के चलते पिछली टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे.

पंत और दुबे को भी नहीं मिला सीरीज में मौका

इतना ही नहीं सेलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके दो प्रमुख खिलाड़ियों ऋषभ पंत और शिवम दुबे को इस सीरीज में मौका नहीं दिया है. फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि पंत को वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रेस्ट दिया गया है या फिर टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. दुबे हालांकि जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. वहीं मुंबई को अपनी कप्तानी में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले श्रेयस अय्यर भी टीम में जगह नहीं बना सके हैं. बहरहाल अय्यर का भी वनडे सीरीज में खेलना तय लग रहा है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra