Sunday को नहीं कटाने चाहिए दाढ़ी-बाल, प्रेमानंद महाराज ने बताया किस दिन करें ये काम

अधिकतर लोग जहां छुट्टी के दिन रविवार को बाल कटवाना और दाढ़ी मूंछ सेट करवाना पसंद करते हैं. वहीं हिंदू धर्म में शास्त्रों के अनुसार बाल और दाढ़ी बनवाने के साथ ही नाखून काटने का भी एक नियम हैं. इसके अलावा जानेमाने धर्मगुरू और वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज की मानें तो असल में ये तरीका बिल्कुल सही नहीं है. सप्‍ताह के कुछ दिनों में नाखून काटने या फिर दाढ़ी बाल बनवाने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. वहीं कुछ दिनों तो इन कामों के लिए शुभ बताया गया है. आइए हम आपको बता देते हैं कौन से हैं वो शुभ और अशुभ दिन-

इन दिनों में ना करें छौर कर्म

प्रेमानंद महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान साफ तौर पर बताया है कि ‘छौर कर्म’ यानी बाल-दाढ़ी कटवाना ये काम सप्‍ताह में स‍िर्फ 2 द‍िन ही लोगों को करना चाहिए. प्रेमानंद महाराज का कहना है कि ‘अन्‍य द‍िन ऐसा करेंगे तो बहुत ही हानि हो जाएगी. आजकल इसी वजह से तो लोगों की बुद्ध‍ि भ्रष्‍ट है. आजकल द‍िन में 3 बार दाढ़ी बना लेते हैं. सोमवार के द‍िन जो व्यक्ति श‍िव उपासक है या अपने पुत्र की उन्नति चाहता है, उसे इस द‍िन छौर कर्म नहीं करना चाहिए. मंगलवार और शनिवार को छौर कर्म करने से अकाल मृत्‍यु का योग बनता है. इसलि‍ए इन दोनों द‍िन कभी भी बाल या दाढ़ी नहीं कटवाना चाहिए.’

बुधवार और शुक्रवार है जरूरी द‍िन

प्रेमानंद महाराज की मानें तो ‘बुधवार के द‍िन दाढ़ी और बाल कटाना चाहिए. शुक्रवार के द‍िन भी ये काम कर सकते हैं. सप्ताह के इन दो ही दिनों में छौर कर्म किया जाना चाहिए. इससे लाभ, यश, उन्नति प्राप्‍त होती है.’ इसके उलट रविवार के दिन बाल कटवाने से धन और बुद्ध‍ि की हानि होती है. प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि ‘रविवार सूर्य का द‍िन होता है. इस द‍िन बाल कटवाने से या दाढ़ी बनवाने से धन, यश और कीर्ति की हानि होती है. वहीं बृहस्‍पतिवार गुरू का द‍िन माना जाता है. इसलिए इस द‍िन बाल कटवाने से लक्ष्‍मी और मान की हानि होती है.’

इन दिनों में छौर कर्म करने से घट जाती है उम्र

प्रेमानंद महाराज का साफ कहना है कि मंगलवार और शनिवार के द‍िन छौर कर्म करने से शख्स की उम्र घटती है. मंगलवार को नाखून या बाल कटवाने से गुस्से में इजाफा हो सकता है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra