नए साल की शुरुआत के लिए कुछ ही समय रह गया है, राशिफल के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि वर्ष 2025 सभी राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि ये साल सभी राशियों के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है-
1-मेष राशि
नया साल मेष राशि वालों के लिए बेहद शुभ है.
व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति संभव है.
अगर आपकी प्राइवेट जॉब है तो साल की शुरुआत में आपको नए मौके मिलेंगे.
साल के दूसरे माह में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों को मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होगी.
29 मार्च 2025 से शनि साढ़े साती प्रारंभ होगी.
स्थान परिवर्तन अप्रत्याशित खर्च और न्यायिक उलझाव रह सकता है.
2-वृष राशि
नया साल व्यवसाय की दृष्टि से शुभ.
आमदनी के नए स्रोत बनेंगे.
सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी.
जमीन, मकान का सुख प्राप्त होगा.
घर, परिवार का साथ मिलेगा, वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी.
जिम्मेदारियों के साथ जीवन में सुलझाव लाएगा नया साल.
3-मिथुन राशि
नौकरी में पदोन्नति की संभावना.
धन की स्थिति अच्छी होगी.
परिवार में शुभ कार्य होगा.
नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं.
नवंबर, दिसंबर करियर को लेकर बहुत अच्छा.
धर्म संस्कृति में रुचि बढ़ेगी.
समाज के प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा.
4-कर्क राशि
नया साल कल्याणकारी रहेगा.
नौकरी, रोजगार को लेकर बेहद शुभ.
मार्च महीने में शनि की ढैया से राहत.
करियर में धन लाभ के योग बनेंगे.
वर्ष के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर भी आपके करियर को उड़ान देगा.
नौकरी में पदोन्नति का योग.
रोग अवरोध दूर होंगे. दीर्घकालीन योजनाओं में पूर्ण विचार कर आगे बढ़ें.
आस्था और विश्वास से कार्य बनेंगे. कुल परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा.
5-सिंह राशि
सिंह राशि वालों को बिजनेस में धन वृद्धि.
मनचाहे स्थान पर नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
जमीन जायदाद से संबंधित रुके काम पूरे होंगे.
29 मार्च 2025 से शनि का अष्टम का ढैया शुरू हो रहा है.
जिम्मेदारी और साझेदारी का भाव बढ़ा रहेगा.
सेहत से संबंधित मामलों में जोखिम नहीं उठाएं.
14 मई से गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश आर्थिक उन्नति का परिचायक होगा.
6- कन्या राशि
बड़ा भूखंड अथवा घर की खरीदी की प्रबल संभावना.
करियर में कई चुनौतियों का सामना.
आय के मार्ग में कुछ समस्याओं का सामना.
जुलाई बाद नया बिजनेस शुरू सकते हैं.
साल के आखिरी में कार्य क्षेत्र से लाभ.
18 मई 2025 से केतु का आपकी राशि से निकलकर सिंह में जाना सकारात्मक बदलावों को बढ़ाएगा.
भाग्य के साथ मेहनत पर भी भरोसा बना रहेगा.
7-तुला राशि
करियर की दृष्टि से साल 2025 बेहद खास.
नौकरी में पदोन्नति का योग.
सफलता प्राप्ति का योग बन रहा.
व्यवसाय में उतार-चढ़ाव का योग.
विदेश में काम करने की योजना साकार होगी.
इस साल आय के स्रोत बढ़ेंगे.
जमीन-जायदाद से अच्छा मुनाफा होगा.
8-वृश्चिक राशि
इस साल आपको व्यवसाय में लाभ होगा.
जीवनसाथी और आपके दोनों के करियर को नया मोड़ मिल सकता है.
नौकरी को लेकर साल बेहद खास.
मान-सम्मान का लाभ होगा.
रुके हुए काम पूरे होंगे.
शनि की चौथे घर की ढैया 29 मार्च को पूर्ण होते ही लाभ के बड़े अवसर मिलेंगे.
9-धनु राशि
साल की शुरुआत थोड़ी कठिनाइयों भरी रहेगी.
नौकरी में स्थानातंरण का योग बन रहा.
साल के आखिरी में नौकरी को लेकर बेहद शुभ.
व्यापार के नए अवसर मिलेंगे.
विदेश में नौकरी का चांस मिलेगा.
29 मार्च 2025 से शनि का चौथे घर का ढैया प्रारंभ होगा. यह मानसिक उलझनों और पारिवारिक तनावों को बढ़ावा दे सकता है.
10-मकर राशि
व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति संभव है.
परिश्रम अधिक करना होगा.
अभी कोई नया काम शुरू ना करें.
मार्च के बाद भाग्य का साथ मिलेगा.
करियर को लेकर साल अच्छा रहेगा.
विदेश में काम करने के अवसर मिलेंगे.
शनि की साढ़ेसाती से राहत..जाते-जाते शनि महाराज…कुछ लाभ देकर जाएंगे.
11-कुम्भ राशि
साल 2025 कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ.
नौकरी करने वालों को धन लाभ होने के योग.
नौकरी में परिवर्तन का निर्णय साकार होगा.
अपनी सोच को सही रखें, केवल काम पर ध्यान दें.
कुछ मानसिक, शारीरिक, आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
29 मार्च 2025 से शनि का मीन राशि में प्रवेश से साढेसाती का आखिरी चरण शुरू होगा, जो लाभदायी होगा.
12-मीन राशि
साल की शुरुआत सामान्य रहेगी.
शनि की साढेसाती से मानसिक, शारीरिक दिक्कत.
कार्यों के प्रति उदासीनता और आलस्य की स्थिति.
साल के मध्य का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा.
नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी.
साल के अंत तक आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
आप भाग्य की जगह मेहनत पर यकीन करेंगे.
इस साल विदेश से जुड़ा आपका कोई सपना सच हो सकता है.
29 मार्च से साढे़ साती का दूसरा चरण आरंभ होगा.
आय की तुलना में व्यय की अधिकता बनी रह सकती है.
