पिछले 13 दिनों से पटना में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है. वहीं इसी बीच सोमवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मुलाकात कर और अपनी मांगें रखीं. इस दौरान मुख्य सचिव द्वारा इन मांगों पर विचार करने का प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है.
11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से की मुलाकात
बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद सीएस कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि ‘परिक्षार्थियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के संदर्भ में मांग पत्र समर्पित किया गया है. इसमें पूरी प्रारम्भिक परीक्षा को रद्द करने, परीक्षा में अनियमितता की उच्चस्तरीय जांच कराने, परिक्षार्थियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने, अभ्यर्थियों पर अत्यधिक बल प्रयोग करने में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई करने व दिवंगत सोनू कुमार के परिजनों को मुआवजे देने की मांग रखी गई है.’
प्रतिनिधिमंडल को दिया गया कार्रवाई का आश्वासन
मुख्य सचिव के कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि ‘BPSC परिक्षार्थियों के मांग-पत्र समर्पित करने की कड़ी में बापू परीक्षा केंद्र के अलावा कुछ अन्य परीक्षा केंद्रों के संबंध में मुद्दे समर्पित किए गए हैं. सभी बिन्दुओं पर गहराई से चर्चा करने के उपरांत प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि उनके द्वारा समर्पित मांग-पत्र पर विधि-सम्मत कार्रवाई होगी. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को ये भी सुझाव दिया गया है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें.’
परिक्षार्थियों के आंदोलन चिराग पास्वान की प्रतिक्रिया
इससे पहले सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिक्षार्थियों के आंदोलन को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए X पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि’बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है. जिसके परिणामस्वरूप सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के.साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पहल के जल्द ही सार्थक परिणाम दिखने को मिलेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का ही नतीजा है.’
