अगर घर में दिखने लगें ये संकेत, समझ जाइए कुबेर देवता हो गए हैं नाराज

घर में बढ़ता गृह कलेश, आर्थिक तंगी और दरिद्रा के पीछे कारण कहीं ना कहीं धन के देवता कुबेर देव के रूठने की वजह से होता है. इतना ही नहीं कुछ ऐसे संकेत होते हैं, जिनका समय रहते पहचान लेना बेहद जरूरी है. ताकि आप किसी बड़ी समस्या से खुद को बचा सकें.

संकेत

अक्सर घर में कुछ ना कुछ ऐसे संकेत नजर आते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करने की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.

बर्बादी के संकेत

ये संकेत आम नहीं होते हैं. अगर इन्हें नजरअंदाज किया गया, तो ये आपको बर्बाद करके रख सकते हैं.

धन के देवता की नाराजगी

घर में अगर कुछ संकेत नजर आएं तो, ये बात साफ है कि, आपसे धन के देवता कुबेर देव काफी नाराज हैं.

मकड़ी के जाले

कुछ घरों में बार बार मकड़ी के जाले लग जाते हैं. जिसपर ना तो घर के लोगों का ध्यान जाता है, और ना ही उन्हें हटाते हैं.

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे मकड़ी के जाले काफी अशुभ माने जाते हैं. इसी धन संबंधी परेशानियां घेरने लगती हैं.

पैसों की तंगी

अगर आपको अचानक से पैसों की तंगी घेरने लगे, तो इसे वो संकेत समझिए, जिससे धन के देव कुबेर देव नाराज हैं.

कर्ज का बोझ

अगर कुबेर देव आपसे नाराज हैं, तो आपकी आय पर इसका असर दिखने लगेगा. इतना ही नहीं कर्ज का बोझ भी आप पर पड़ सकता है.

शीशा टूटना

घर में बार बार टूटता शीशा इस बात का संकेत होता है, कि कुबेर देव आपसे नाराज हैं.

बड़ी समस्या

वास्तु शास्त्र में बार बार शीशा टूटना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. ऐसे घरों में धन से जुड़ी परेशानी कभी खत्म नहीं होती.

कुबेर को करें खुश

अगर आपको भी अपने घर में कुछ ऐसे ही संकेत नजर आ रहे हैं, तो इससे बचने के लिए कुबेर जी की मूर्ति घर के उत्तर दिशा में स्थापित करें. साथ ही पूजा भी करें.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra