दिल्ली में अपमान का बदला लेने के लिए हैवान बन गया बेटा

दिल्ली के देवली इलाक़े में हुए ट्रिपल मर्डर के पीछे की जो वजह सामने आई उसे जानकर लोगों के पैरो तले ज़मीन खिसक गई। ट्रिपल मर्डर के आरोप में पुलिस ने परिवार के इकलौते बेटे को गिरफ़्तार किया। उसका नाम अर्जुन बताया गया। पुलिस के मुताबिक़ अर्जुन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपमान का बदला लेने के लिए पिता, माँ और अपनी बहन की हत्या कर दी। उसे इस बात का भी शक था कि उसके घरवाले सारी प्रॉपटी उसकी बहन के नाम कर देंगे। एक रोज़ पहले नेब सराय के देवली गाँव में एक ही परिवार के तीन लोगों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। तीनों को घर के अंदर चाक़ू घोंपकर मारा गया था। उनकी पहचान 51 साल के राजेश कुमार, उनकी पत्नी कोमल और उनकी 23 साल की बेटी कविता के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक़ तीनों की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बेटे अर्जुन ही की थी। हालांकि उसने कई घंटों तक पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी, लेकिन जाँच में उसकी सच्चाई सामने आ गई।

बेटे ने मां-बाप-बहन की हत्या क्यों की?

पुलिस के मुताबिक़ अर्जुन ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने पिता से अपमान का बदला लेने के लिए तीनों की हत्या कर दी। उसका कहना था कि मेरे पिता मेरे को मारते भी थे और कुछ दिन पहले कुछ बाहर के आदमियों के सामने उसकी बेइज्ज़ती की गई थी
पुलिस के मुताबिक़ उसे इस बात का भी शक था कि उसके पिता सारी जायदाद उसकी बहन के नाम कर देंगे
उसके जो पिता हैं उसकी संपत्ति अपनी बहन के नाम कह रहा है या अपनी बेटी के नाम कर रहा है तो उससे उसका ग़ुस्सा और बढ़ गया
पुलिस के मुताबिक़ अर्जुन के पिता आर्मी से रिटायर हो चुके थे और वो बड़े गुस्सैल थे। बड़ी बहन कविता पढ़ने में उससे ज़्यादा तेज़ थी। उसी वजह से उसके पिता अक्सर उसे डांटते और हर बात पर टोकते रहते थे।

कैसे की हत्या

जिससे अर्जुन के मन में पिता और बहन के लिए नफ़रत भर गई थी।

पुलिस के मुताबिक़ अपने पिता से अपमान का बदला लेने के लिए और बहन को सबक़ सिखाने के लिए उसने इस हत्याकांड की साज़िश रची।
और 4 दिसंबर की सुबह उसने अपने पूरे परिवार को ही ख़त्म कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक सबसे पहले उसने चाक़ू से अपनी बहन कविता की हत्या की। इसके बाद उसने पहली मंजिल पर सो रहे अपने पिता और अपनी माँ की भी बड़ी बेरहमी से चाकू घोंपकर मारा डाला।

सबसे पहले उसने अपनी बहन का क़त्ल किया, पिता का क़त्ल किया और आखिर में इसने अपनी माँ का क़त्ल किया

– तीनों की हत्या करने के बाद वो घर पर ताला लगाकर मॉर्निंग वॉक पर निकल गया।
– किसी को शक ना हो इसलिए वो लौटा और उसने अपने रिश्तेदारों और पुलिस को हत्याकांड की सूचना दी।

पुलिस को बेटे पर कैसे शक हुआ–

इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड की जाँच शुरू की। लेकिन पुलिस का शक अर्जुन पर तब गहराया जब जाँच के दौरान घर के अंदर किसी दूसरे के घुसने के निशान नहीं मिले। आसपास के CCTV कैमरों में भी घर के पास कोई संदिग्ध नज़र नहीं
आया।
इसके बाद पुलिस ने अर्जुन से सख़्ती से पूछताछ की जिसमें वो टूट गया। पुलिस ने बताया कि उसने हत्या के लिए जानबूझकर 4 दिसंबर का दिन चुना था क्योंकि उसी दिन उसके माता-पिता की शादी की सालगिरह थी।

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra