सर्दियों का मौसम शुरू होते ही त्वचा में रूखापन होना भी शुरू हो जाता है. इससे छुटकारा पाने के लिए एक मात्र ऑप्शन है नारियल का तेल. लेकिन सर्दियों में ये जम जाता है. जिसे बोतल से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में कुछ आसान सी ट्रिक्स आपके कफी काम आ सकती हैं.
ठंड और नारियल तेल
सर्दियों के मौसम में नारियल तेल सबसे पहले जम जाता है. इन दिनों नारियल तेल का इस्तेमाल करने वालों को इसे निकालने की आसान ट्रिक जान लेनी चाहिए.
गर्म पानी
नारियल तेल की बोतल को गर्म पानी में कुछ देर रख दें. इससे कुछ ही समय में नारियल तेल पिघल जाएगा.
हेयर ड्रायर
जमे हुए नारियल तेल को पिघलने के लिए हेयर ड्रायर भी बेहतर ऑप्शन है. हेयर ड्रायर की गर्म हवा बोतल और उसके अंदर मारने से नारियल तेल पिघल जाएगा.
एलोवेरा जेल
नारियल तेल को जमने से बचाने के लिए उसमें एलोवेरा जेल और थोड़ा सा जैतून का तेल मिला दें. ऐसा करने से नारियल तेल जमेगा ही नहीं.
चौड़े मुंह की बोतल
नारियल तेल को चौड़े मुंह की बोतल में रखेंगे तो उसे निकालना आसान हो जाएगा. जिससे जब भी हथेली में नारियल तेल लेंगे तो वो बिना झंझट के पिघल जाएगा.
फार्म हुआ चेंज
बाजार में अब नारियल तेल में पाया जाने वाला ट्राईग्लिसरीन मोडिफाई हो चुका है. जिससे आपको ना जमने वाले नारियल तेल आसानी से मिल जाएंगे.
