ज्योतिष शास्त्र में आंखों के फड़कने के पीछे भी अशुभ या शुभ वजह बताई गई है. ज्यादातर लोगों में इस बात का कन्फ्यूजन रहता है, कि कौन सी आंख का फड़कना शुभ माना जाता है, और कौन सी आंख का फड़कना अशुभ. अगर आप भी इसी कश्मकश में हैं, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
आंखों का फड़कना
ऐसा कई बार होता है कि हमें हमारी दाईं या बाईं आंख फड़कती हुई महसूस होती है. ज्यादातर लोग उसे शुभ या अशुभ संकेत से जोड़कर देखते हैं.
कंफ्यूजन करें दूर
अगर आपके मन में भी इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि, कौन सी आंख का फड़कना शुभ होता है, तो ये आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है.
पुरुषों की दाईं आंख फड़कना
अगर किसी पुरुष की दाईं आंख फड़कती है, उसे शुभ माना जाता है.
महिलाओं की दाईं आंख फड़कना
अगर किसी महिला की दाईं आंख फड़कती है, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. साथ ही उन्हें सतर्कता बरतने की चेतावनी दी जाती है.
बाईं आंख फड़कना
पुरुषों के बाईं आंख फड़कना अशुभ और महिलाओं में बाईं आंख फड़कना शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि सुख समृद्धि आने वाली है.
जब दोनों आंखें फड़के
अगर किसी की दोनों आंखें एक साथ एक ही समय में फड़कती हैं तो, इसका मतलब होता है कि, आपकी किसी पुराने रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है.
शुभ संकेत
शास्त्रों के मुताबिक बाईं आंख फड़कना बेहद शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि आप किसी नई चीज को शुरुआत करने वाली हैं.
मिलता है शुभ समाचार
ऐसा माना जाता है कि, अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़क रही है तो, ये संकेत होता है कि बहुत जल्द शुभ समाचार मिलने वाला है.
मिलते हैं गहने
इतना नहीं बाईं आंख का फड़कना इस बात संकेत देता है, कि आप ने कपड़े या गहने खरीदने वाली हैं.
धन लाभ
महिलाओं की बाईं आंख फड़कना इस बात का संकेत होता है कि, आपको जल्द ही धन लाभ मिलने वाला है.
