घर में पड़ी है सूखी और पुरानी नेल पॉलिश? अमेजिंग ट्रिक्स जानकर रह जाएंगे हैरान

घर में अक्सर नेल पॉलिश पड़े पड़े या तो पुरानी हो जाती है, या तो सूख जाती है. ऐसे में उन्हें फेंकने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन समझ नहीं आता. लेकिन क्या आप जानती हैं, कि इन नेल पॉलिश को दोबारा से इस्तेमाल में ला सकती हैं? अगर नहीं, तो जान लेते हैं कैसे?

नेल पॉलिश

घर में रखी नेल पॉलिश रखे रखे या तो खराब हो जाती है, या तो सूख जाती है. काफी कम लोग ही होते हैं, जो इनके दोबारा इस्तेमाल के बारे में सोच पाते हैं.

काम की पुरानी नेल पॉलिश

क्या आपको पता है कि, सूखी नेल पॉलिश बड़े ही काम की चीज होती है. जो खुद सूख गई हो, लेकिन घर के काफी सामान को नया कर सकती है.

अमेजिंग ट्रिक्स

चलिए सूखी और पुरानी नेल पॉलिश को फिर से यूज करने की अमेजिंग ट्रिक्स के बारे में जानते हैं. जिनसे आप ढेर सारा पैसा बचा सकती हैं.

चमकाएं फर्नीचर

घर में रखा लकड़ी का फर्नीचर अगर पुराना दिखने लगा है, तो सूखी नेल पॉलिश काम आ सकती है.

कैसे करें यूज?

नेल पॉलिश को एक कटोरी में निकलकर उसमें विनेगर मिला लें. इस लिक्विड को फर्नीचर में रगड़ें. फर्नीचर एकदम से चमक जाएगा.

चमड़े का सामान चमकाएं

चमड़े की चीजों में चमक लानी है तो, पुरानी या सूखी नेल पॉलिश काम में आ सकती है.

कैसे करें यूज?

नेल पॉलिश को कटोरी में निकलकर उसमें जैतून का तेल मिला लें. इस लिक्विड को चमड़े के समान में डालकर रगड़े. चमड़ा पूरी तरह से चमक उठेगा.

सिलिकॉन के बर्तन करे साफ

सूखी हुई नेल पॉलिश से किसी भी तरह के सिलिकॉन के बर्तन आसानी से साफ किए जा सकते हैं.

कैसे करें यूज?

सूखी नेल पॉलिश में बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस मिक्सचर को कपड़े से सिलिकॉन के बर्तन रगड़े.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra