फिल्मी स्टाइल में हुआ तांत्रिक का ये ‘कांड’ आपको हैरान कर देगा, पढ़ें इस रिपोर्ट में

आज के युग में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं. जिनमें तंत्र विद्या के बारे में ना केवल जानकारी दी जाती है बल्कि उससे बाहर निकलने के तरीके भी बताए जाते हैं. इतना ही नहीं अगर इन बातों से अनजान कोई शख्स ऐसे किसी तांत्रिक के चक्कर में फंस जाए तो समझ में आता है. मगर कोई पढ़ा लिखा शख्स ऐसे तांत्रिक के चंगुल में कैसे फंस सकता है. आप भी यही सोच रहे होंगे. मुझे भी जब इस बात की जानकारी मिली तो मैंने भी यही सोचा था. मगर वो कहते हैं ना होनी को कौन टाल सकता है, मतलब हमारे भाग्य में जितना कष्ट लिखा है वो तो हमें भोगना ही पड़ेगा. तो चलिए आप भी जान लीजिए कि कैसे अनजाने में एक शख्स को तांत्रिक ने अपने जाल में फंसा लिया-

मीठी-मीठी बातें करके पीड़ित को अपने जाल में फंसाया

ये कहानी है अनमोल नाम के शख्स की, जिसे यूपी के संभल जिले के गांव किसोली के रहने वाले कारपेंटर रफैदीन कादरी ने अपने झांसे में फंसाया, पेशे से कारपेंटर रफैदीन कादरी ने अनमोल को बताया कि वो एक तांत्रिक है और उसके पास उसकी सभी समस्या का समाधान है, आरोप है कि तांत्रिक ने चिकनी चुपड़ी बातें कर अनमोल को अपने झांसे में फँसा लिया। पीड़ित अनमोल सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है, तांत्रिक ने पीड़ित के बारे में सबसे पहले सारी बातों की जानकारी ले ली,  इतना ही नहीं तांत्रिक का पीड़ित के घर आना-जाना भी शुरू हो गया।  इसके साथ ही पीड़ित के रिश्तेदारों से लेकर दुश्मनों तक के बारे में तांत्रिक को पूरी जानकारी हो गई. तांत्रिक ने पीड़ित को सरकारी नौकरी दिलाने, दुश्मनों को तंत्र मंत्र के सहारे ख़त्म करने, जीवन की सभी समस्याओं को भगाने का झांसा देकर इस कदर अपने जाल में फंसा लिया कि पीड़ित को उसकी सभी बातों पर यकीन होने लगा.

आरोपी तांत्रिक रफैदीन कादरी

पीड़ित के परिजनों को भी दिया झांसा

जब तांत्रिक को पीड़ित के बारे में सभी बातों के बारे में जानकारी मिल गई तो धीरे-धीरे उसके परिवार में झगड़ा करवाना शुरू किया. उधर दूसरी ओर तांत्रिक ने सरकारी नौकरी दिलाने के बदले में करीब 7 लाख रुपयों की मांग की और अलग-अलग कहानियां सुनाकर 5 लाख रुपये ऐंठ लिए. तांत्रिक ने धीरे धीरे पीड़ित के परिजनों को झांसा देना शुरू किया और कहा कि वो भस्म खिलाकर उनके दुश्मनों को खत्म कर देगा. मगर बताया जा रहा है कि तांत्रिक इस काम के लिए भस्म का नहीं बल्कि पोटेशियन साइनाइड का इस्तेमाल करता था और तांत्रिक ने अपने पड़ोसी को भी इसी तरह से भस्म से मार डाला था.

पीड़ित को तांत्रिक ने दी जान से मारने की धमकी

वहीं जब पीड़ित ने 5 लाख रुपये देने के बाद तांत्रिक को और रुपये देने से इनकार कर दिया. तो पीड़ित को तांत्रिक ने धमकियां देना शुरू कर दिया. तांत्रिक ने पीड़ित को तंत्र मंत्र और भूतिया शक्ति से मारने तक की धमकी दे डाली. वहीं लोगों के मुताबिक संभल और उस जिले के आसपास के कई गांवों के लोगों को तांत्रिक ने अपने झांसे में ले रखा है. इसीलिए कहा जाता है कि किसी भी शख्स की मीठी-मीठी बातों पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिए. तांत्रिक ने जब से पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है तब से पीड़ित और उसके रिश्तेदार काफी डरे सहमे हुए हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra