Gambhir के ‘लाडले’ की खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें, Team India में वापसी पर गहराया ऐसा संकट !

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. इस बार भी अय्यर की टीम में वापसी नहीं हो सकी. फिलहाल अय्यर भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी के मैचों में भी शुरुआत काफी खराब रही है. जिसके कारण अब श्रेयस के लिए टीम इंडिया में वापसी करना और मुश्किल हो गया है.

श्रेयस का अब तक का घरेलू सत्र कुछ खास नहीं

श्रेयस अय्यर के लिए 2024-25 का घरेलू सत्र अब तक कुछ खास नहीं रहा है. श्रेयस घरेलू क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की टीम अपना पहला मैच बड़ौदा के खिलाफ खेल रही है. इस मुकाबले की पहली पारी में श्रेयस 8 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. बता दें कि श्रेयस अय्यर पिछले 4 फर्स्ट क्लास मैचों में तीसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. इससे पहले अय्यर ने दलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था. वहां पर भी श्रेयस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे. दलीप ट्रॉफी के 3 मैचों में से 2 मैचों में श्रेयस अपना खाता नहीं खोल सके.

खराब फॉर्म के चलते श्रेयस की वापसी फिलहाल मुश्किल

दलीप ट्रॉफी 2024-25 में अय्यर ने तीनों दौर के मुकाबले खेले थे. अय्यर ने इन 3 मैचों की 6 पारियों में 25.66 की खराब औसत से सिर्फ 154 रन ही बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे. इस दौरान वह एक भी शतक नहीं जमा सके थे. जिसके कारण अय्यर को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. ईरानी ट्रॉफी में भी अय्यर को मुंबई की टीम में जगह दी गई थी. उस मुकाबले की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था, लेकिन दूसरी पारी में 12 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टेस्ट टीम में अय्यर की वापसी फिलहाल काफी मुश्किल है. टीम इंडिया के लिए श्रेयस ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. हाल ही में उन्हें श्रीलंका दौर पर वनडे टीम में चुना गया था लेकिन वह श्रीलंका में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे.

 

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra