नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक नहीं बल्कि 30 थानों में शिकायत दर्ज हुई है. दरअसल चेन्नई में एक बीजेपी नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अलग-अलग जिलों के 30 थानों में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी नेता डॉ. वेंकटेश मौर्य की ओर से यह शिकायत राहुल के अमेरिकी दौरे के दौरान आरक्षण को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ दर्ज कराई गई है. जिसमें राहुल गांधी ने कथित तौर पर बोला था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वो एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण को खत्म कर देगी.
स्पीकर से करेंगे संसद सदस्यता रद्द करने की मांग- बीजेपी नेता
एक रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी नेता वेंकटेश मौर्य ने कहा है कि एक नेता प्रतिपक्ष और सांसद होने के नाते राहुल गांधी को देश से बाहर इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. वह देश के अंदर कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन विदेश में राहुल ने भारत की सरकार, एससी-एसटी और ओबीसी के बारे में दुष्प्रचार किया है. बीजेपी नेता ने आगे कहा है कि पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत देते हुए देश विरोधी धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर राहुल को गिरफ्तार भी किया जाना चाहिए. हम स्पीकर से भी मांग करते हैं कि उनकी संसद सदस्यता रद्द की जाए. हम 30 सितंबर को चेन्नई में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. राहुल गांधी को अमेरिका में दिए अपने बयानों को लेकर माफी मांगनी चाहिए.
राहुल ने आरक्षण के साथ कई अन्य मुद्दों पर भी की थी टिप्पणी
अमेरिका दौरे पर अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देश में आरक्षण के साथ-साथ बेरोजगारी, चीन और सिखों को लेकर विवादित बयान दिए थे. राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों और शिक्षकों से बातचीत करते समय कहा था कि भारत में कौशल की कमी नहीं है. बल्कि कुशल लोगों का सम्मान नहीं है.
