Ayodhya में रामभक्तों का जिक्र कर अखिलेश पर किया CM योगी ने प्रहार, बोल दी दिल में छिपी पुरानी सारी बात !

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर बरसे. सीएम योगी ने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की जब उत्तर प्रदेश में सरकार थी, उस दौरान सपाई गरीबों का भोजन लूट लेते थे. जमीनों पर कब्जा कर लेते थे लेकिन जब आज उन लोगों पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव को तो परेशानी होगी ही.

जय श्री राम के नारे से की सीएम योगी ने भाषण की शुरुआत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत जय श्री राम के नारे से की. तो वहीं सीएम योगी ने यूपी और केंद्र सरकार को डबल इंजन की सरकार बताते हुए मिल्कीपुर में सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. इसके बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग कुत्ते की दुम जैसे हैं, ये गुंडे कभी सीधे नहीं हो सकते हैं. इनसे लड़कर ही उन सभी को ठीक किया जा सकता है. जो कि वर्तमान की सरकार कर रही है.

2017 से पहले प्रदेश के विकास में सपा थी बाधा

इसके साथ ही सीएम योगी ने यूपी को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बताते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश के विकास में सपा की सरकार बाधा बनी हुई थी. तब माफियाओं की सरकार चलती थी. सपा के बबुआ जब 10 बजे सोकर उठते थे, तब तक सबका हिस्सा बांटा जा चुका होता था. आज जितने भी अपराध में लिप्त माफिया हैं. सब सपा के चचा जान थे. जो कभी माफियाओं के आगे नाक रगड़ा करते थे, वो आज साधु-संतों को माफिया कह रहे हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहा था कि मठाधीश और माफिया में बहुत फर्क नहीं होता है. इसी पर सीएम योगी ने प्रतिक्रिया देते हुए साधु-संतों के आगे नाक रगड़ने की बात कही है.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra