Rohit Sharma तोड़ेंगे ‘वीरु’ का महारिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ उतरते ही रचेंगे ये बड़ा इतिहास !

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए करीब 6 महीने बाद मैदान में उतरने वाली है. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है. चेन्नई के जिस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है, ये वही मैदान है जो टीम इंडिया के कई ऐतिहासिक टेस्ट मैचों का गवाह रहा है. करीब 15 साल पहले इसी मैदान पर वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 319 रन की यादगार पारी खेलकर इतिहास रच दिया था.

रोहित तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड!
इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा भी बाकी खिलाड़ियों की तरह टेस्ट क्रिकेट में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अब तक भारतीय कप्तान के नाम 59 टेस्ट मैचों में 101 पारियों में 84 छक्के जमाने का रिकॉर्ड है. जो कि भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व कप्तान एमएस धोनी (78) को रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीछे छोड़ा था और अब रोहित की निगाहें सहवाग पर टिकी हुई हैं. पूर्व दिग्गज ओपनर सहवाग ने 104 टेस्ट में कुल 91 छक्के जमाए हैं. जिनमें से 90 भारत के लिए जबकि एक एशिया इलेवन की तरफ से लगाया था. यानि रोहित को मात्र 7 छक्कों की ही जरूरत है और चेन्नई टेस्ट में ही ऐसा करने का उनके पास मौका है. 7 छक्के जमाते ही रोहित टेस्ट में भी सबसे ज्यादा छ्क्के जमाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

जायसवाल के पास भी रिकॉर्ड कायम करने का अच्छा मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम तो पहले से ही वनडे और टी20 में ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा छक्के बनाने का रिकॉर्ड कायम है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे सफल सिक्स हिटर का रिकॉर्ड अब पूरी तरह रोहित के नाम होने की कगार पर है. हालांकि केवल रोहित ही नहीं बल्कि छक्के जमाने के मामले में यशस्वी जायसवाल भी एक रिकॉर्ड के करीब हैं. इस साल टेस्ट मैचों में यशस्वी ने 26 छक्के जमाए हैं और सिर्फ 8 छक्के जमाते ही वो भी एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के ब्रैंडन मैक्कलम (33) के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra