लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हौसले बुलंद हैं. वहीं अब अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2027 पर नजरें गड़ाए बैठे हैं. इसको लेकर ही सपा अध्यक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. अब अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. अखिलेश यादव ने योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही कानून व्यवस्था पर करारे वार किए हैं. हाल ही में बुलडोजर एक्शन पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथों लिया था. वहीं अब एनकाउंटर पॉलिसी को लेकर योगी सरकार अखिलेश के निशाने पर है. सुल्तानपुर आभूषण कारोबारी डकैती कांड के आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर होने के बाद से वे यूपी पुलिस और एसटीएफ पर भी हमले बोल रहे हैं.
योगी की एसटीएफ है स्पेशल ठाकुर फोर्स- अखिलेश यादव
एक कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मसले पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीएम योगी जी को अपनी एसटीएफ के बारे में पहले अच्छे से जान लेना चाहिए. उन्हें पता होना चाहिए कि एसटीएफ क्या है? जो सुनने को मिल रहा है उसमें तो लोग यहां तक चर्चा कर रहे हैं कि एसटीएफ है स्पेशल ठाकुर फोर्स. सुल्तानपुर के डकैती कांड पर दिए बयान पर सवाल का जवाब देते हुए सपा अध्यक्ष ने बोला कि योगी सरकार भेदभाव कर रही है. सुल्तानपुर कांड के मुख्य आरोपी पर कई केस हैं. वह सरेंडर कर देता है. आप मंगेश को दो सितंबर को उठाते हैं और 5 सितंबर को एनकाउंटर करते हैं. अखिलेश ने सवाल उठाया कि इस मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ आपने क्या कार्रवाई की है?
हम आधे घंटे में 600 पुतले जलवा सकते हैं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने देखा-सुना है कि पूरे प्रदेश में बीजेपी ने हमारे पुतले जलवाए हैं. हमने यह भी सुना कि प्रदेश में भाजपा 6 पुतले ही जलवा पाई है. हम अगर चाहें तो करीब आधे घंटे में 600 पुतले जलवा सकते हैं. साथ ही अखिलेश ने योगी सरकार के माफियाओं के खिलाफ एक्शन पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री ने जेल में जाकर किसी माफिया के साथ चाय नहीं पी होगी. यूपी का कोई मुख्यमंत्री अपने मुकदमा वापस नहीं लिया होगा.
