Skip to content
  • About
  • Contact Info
  • Privacy Policy
  • Become An Author
Become a member
Sign In
  • होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति
  • होम
  • ब्रेकिंग न्यूज़
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • राजनीति

Animal से बदतर है कोलकाता कांड का आरोपी, एक क्लिक में पढ़ें पूरी कुंडली

  • Rishabh Chhabra
  • August 22, 2024
  • 3:53 pm

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और रेप मामले आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल मामले में पकड़ा गया आरोपी संजय रॉय एक ‘यौन विकृत’ शख्स बताया जा रहा है. इसके अनुसार आरोपी में ‘पशुओं जैसी प्रवृत्ति’ है. सीबीआई ने आरोपी का जो साइकोएनालिटिक प्रोफाइल तैयार किया है. वह यही तस्वीर बयां कर रहा है. जानकारी के अनुसार साइकोएनालिस्ट्स की टीम ने आरोपी से पूछताछ के दौरान पाया कि इतना भयावह अपराध करने के बाद भी 31 साल के संजय के माथे पर कोई शिकन तक ना थी. आरोपी ने बिना कोई भावना जाहिर किए क्राइम सीन पर क्या हुआ, उस पर अपना पक्ष रखा था. वहीं पुलिस को जांच के दौरान संजय के फोन से पोर्न वीडियोज भी मिले थे. साथ ही ये बात भी सामने आई है कि आरोपी की चार शादियां हो चुकी हैं. जिनमें से तीन पत्नियों ने आरोपी के गलत व्यवहार के कारण उससे रिश्ता तोड़ लिया था.

आरोपी शराब पीने के बाद दो रेड लाइट एरिया में गया था
कोलकाता पुलिस की मानें तो आरोपी संजय रॉय अस्पताल में सिविल वालंटियर के रूप में तैनात था. आरोपी संजय रॉय अपराध वाली रात को दो वेश्यालयों में भी गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि संजय रॉय 8 अगस्त की रात को रेड लाइट एरिया सोनागाछी में शराब पी और एक के बाद एक दो वेश्यालयों का दौरा किया. इसके बाद आरोपी आधी रात के बाद अस्पताल पहुंचा. सीबीआई की जांच में शामिल एक्सपर्ट्स ने संजय रॉय के बयानों की भी तफ्तीश की है. ताकि किसी सुराग को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक सबूतों से जोड़ा जा सके. सीबीआई के मुताबिक क्राइम सीन पर रॉय की मौजूदगी टेक्निकल और साइंटिफिक सबूतों से पुष्‍ट होती है लेकिन वे डीएनए टेस्ट के नतीजों को लेकर कुछ नहीं बता सके. CBI द्वारा केस हाथ में लेने से पहले कोलकाता पुलिस ने बताया था कि पीड़िता के नाखूनों के नीचे पाए गए खून और त्वचा के निशान आरोपी के हाथों पर लगी चोटों से मेल खाते थे.

आरोपी जब हॉल में पहुंचा तब पीड़िता सो रही थी

CBI सूत्रों के अनुसार आरजी कर अस्पताल से मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी संजय रॉय को 8 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे के चेस्ट डिपार्टमेंट वार्ड के पास देखा गया. 31 साल की पीड़िता उस समय कम से कम चार अन्य जूनियर डॉक्टरों के साथ वार्ड में थी. रॉय को जाने से पहले कुछ देर तक जूनियर डॉक्टरों को घूरते हुए देखा गया था. पूछताछ के दौरान रॉय ने दावा किया है कि वह उस शाम पहले ही वार्ड में दाखिल हो गया था. सीबीआई जांच के मुताबिक पीड़िता अन्य जूनियर डॉक्टरों के साथ डिनर के लिए 8 अगस्त की रात वार्ड से बाहर निकली और 9 अगस्त को रात 1 बजे के बाद सेमिनार हॉल में वापस लौटीं. रात करीब 2.30 बजे हॉल में एक जूनियर डॉक्टर दाखिल हुआ और पीड़िता ने सोने से पहले जूनियर डॉक्टर से कुछ बातचीत की. वहीं सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपी संजय रॉय सुबह 4 बजे अस्पताल परिसर में दोबारा दाखिल होते दिखाई दिया. जांचकर्ताओं के अनुसार आरोपी इसके बाद तीसरी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में पहुंचा जहां पीड़िता सो रही थी.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra

द हिंदी पोस्ट

किसी भी मु्द्दे पर सटीक जानकारी और EXCLUSIVE विश्लेषण सिर्फ़ navajowhite-heron-117310.hostingersite.com पर ही मिलेगा। हमारा लक्ष्य पाठकों तक हर ख़बर के हर पहलू को पहुंचाना है।

हर मु्द्दे पर बेबाक राय आपको सिर्फ़ navajowhite-heron-117310.hostingersite.com पर ही मिलेगी। हर मुद्दे के सभी पहलुओं से जुड़ने के लिए हमारे प्लेटफ़ॉर्म पर आएं। आपको सच्ची और सटीक जानकारी मिलगी ये वादा है।

Quick Links

  • About
  • Contact Info
  • Privacy Policy
  • Become An Author
  • About
  • Contact Info
  • Privacy Policy
  • Become An Author

Social media

Facebook Twitter Youtube Instagram

Subscribe to our Newsletter form

© 2025 The Hindi Post-  All rights reserved. | Design by Traffic Tail & Managed by 7k Network