रक्षाबंधन पर कब बांधनी चाहिए बहनों को राखी, राशि के मुताबिक सबकुछ जानें ?

राखी भाई-बहनों के अटूट प्रेम का साक्षी होती है. हिंदू धर्म में सावन के महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और ईश्वर से उनकी मंगलकामना की प्रार्थना करती हैं. भाई इस दिन अपनी बहनों को उनकी सुरक्षा और देखभाल करने का वचन और उपहार देते हैं. रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित होता है. स्नेह, विश्वास, और निस्वार्थ प्रेम की भावना को रक्षाबंधन का त्योहार प्रकट करता है.

19 अगस्त को मनाया जाएगा राखी का त्योहार

साल 2024 में सावन की पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार के दिन पड़ रही है. इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर इस साल बहुत से शुभ योग बन रहे हैं. इस कारण इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व बहुत शुभ फलदायक रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार इस साल बहनें सुखमय जीवन और तरक्की के लिए भाई की राशि के अनुसार राखी बांधें. राशियों के अनुसार राखी चुनने से भाइयों की सेहत, करियर और व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक बदलाव देखे जा सकते हैं.

भद्रा काल के कारण दोपहर बाद मनेगा राखी का त्योहार

वैदिक पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन 19 अगस्त, दिन सोमवार को दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक भद्रा काल रहेगा. इस भद्रा काल का प्रभाव दोपहर के 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. इस दौरान रक्षाबंधन का पर्व नहीं मनाया जाएगा. जिसके कारण इस साल रक्षाबंधन का त्योहार दोपहर बाद मनाया जाएगा. ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां होती हैं. इन राशियों के अनुसार इस साल बहनों को किस रंग की राखी अपने भाइयों को बांधनी चाहिए आइये जान लेते हैं-

मेष से कन्या राशि वाले इस रंग की बांधे राखी

सबसे पहले बात करते हैं मेष राशि वाले जातकों की. मेष राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें लाल रंग की राखी बांधे. इससे कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत बनता है. इसके बाद दूसरी राशि आती है वृषभ राशि. इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. जिससे जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा. अब हम बात करते हैं मिथुन राशि वाले जातकों की. इस राशि वाले जातकों को रक्षाबंधन पर हरे रंग की राखी बांधनी चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा. चौथी राशि है कर्क. रक्षाबंधन के जिन कर्क राशि वाले जातकों को उनकी बहनें सफेद रंग की राखी बांधें इससे कुंडली में चंद्र ग्रह मजबूत होगा. फिर आती है सिंह राशि. इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें पीले या लाल रंग की राखी बांधें. ऐसा करने से जातकों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार छठी राशि आती है कन्या राशि. इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें हरे रंग की राखी बांधें. ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होगा.

तुला से मीन राशि वाले इस रंग की बांधे राखी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सातवीं राशि आती है तुला राशि. इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई की कुंडली में शुक्र एवं चंद्र ग्रह मजबूत होगा. आठवीं राशि वृश्चिक के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें लाल रंग की राखी बांधें. इससे आपके भाइयों की कुंडली में मंगल ग्रह मजबूत होगा. नौवीं राशि धनु के जातकों को इस दिन पीले रंग की राखी बांधें तो भाइयों की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा. दसवीं राशि मकर के जातकों को रक्षाबंधन पर अपनी बहनों से नीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए. इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा. ग्यारहवीं राशि कुंभ के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें आसमानी रंग की राखी बांधे तो कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होगा. सबसे अंत में आती है मीन राशि. इस राशि के जातकों को रक्षाबंधन पर उनकी बहनें पीले रंग की राखी बांधें. इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होगा.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra