27 नहीं, बल्कि 45 साल बाद घटी टीम इंडिया के साथ घटना, रोहित-कोहली के टूटा सपना, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड !

हार के साथ भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का अंत हो गया है. वनडे सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका की टीन ने 0-2 से मात दे दी है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. इस मैच के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 110 रनों से हार गई. इस हार के साथ ही भारतीय क्रिकेट का 45 साल से चला आ रहा एक सिलसिला टूट गया है. इसके साथ ही रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की जोड़ी भारतीय कप्तान और कोच की तीसरी जोड़ी भी बन गई है. जिसने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मात खाई है.

भारतीय क्रिकेट में 45 साल बाद हुआ ऐसा

साल 2024 में भारतीय टीम की ये पहली वनडे सीरीज थी. टी20 वर्ल्ड कप के चलते इससे पहले भारत ने सिर्फ टी20 मैच ही खेले थे. भारत को इस साल अब कोई भी वनडे मैच नहीं खेलना है. जिसकी वजह से टीम इंडिया इस साल एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाएगी. साल 1979 के बाद ये पहला मौका है जब टीम इंडिया किसी भी साल में 1 भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है. साल 1979 में भी टीम इंडिया ने तीन वनडे मैच ही खेले थे. तब भी भारतीय टीम को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

वनडे सीरीज हारने वालों की लिस्ट में रोहित भी शामिल

रोहित शर्मा का नाम अब उस लिस्ट में शामिल हो गया है. जो कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट हैं. इस लिस्ट में रोहित से पहले सिर्फ मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर का ही नाम शामिल था. 1993 में भारतीय टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ पहली वनडे सीरीज में मात खाई थी. इसके बाद साल 1997 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम इंडिया को ऐसी हार खानी पड़ी थी.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra