अपराध के खिलाफ CM योगी ने लगाई सदन में दहाड़, बोले-मैं नौकरी करने नहीं, बल्कि….

29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. इस मानसून सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के अलग- अलग अंदाज दिखाई दे रहे हैं. वहीं आज विधानसभा सत्र के दौरान सीएम योगी आक्रामक तेवरों में दिखाई दिए. अनुपूरक बजट पर भाषण देते हुए सीएम योगी ने सपा के साथ-साथ पार्टी के भीतरघातियों पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं. यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता है. मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा. लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी. हमारी सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने विधानसभा में अपने भाषण के दौरान गोमती नगर में छेड़छाड़ और अयोध्या रेप केस का जिक्र किया.

आरोपियों पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से होगी कार्रवाई

लखनऊ के गोमती नगर में हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले में अब तक जो 2 अपराधी पकड़े गए हैं, उनमें एक पवन यादव और दूसरा अरबाज खान है. दोनों सद्भावना वाले लोग हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में बुधवार को बारिश के दौरान एक महिला के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी. इसका वीडियो सामने आने के बाद से ही सरकार निशाने पर थी. हालांकि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.

“मुख्यमंत्री बना हूं और जो गलत करेगा, वो भुगतेगा”

सीएम योगी ने आगे बोला कि अयोध्या रेप केस का भी जिक्र जरूरी है. अयोध्या में एक मोमीन खान नामक व्यक्ति ने 12 वर्षीय नाबालिग से रेप किया. आरोपी समाजवादी पार्टी का सदस्य है और सांसद की टीम में काम करता है. समाजवादी पार्टी ने उस आरोपी पर अब तक कार्रवाई नहीं की है. विधानसभा में योगी ने कहा कि मैं किसी की नौकरी करने नहीं आया हू्ं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए. प्रतिष्ठा मुझे मठ से भी मिल सकती है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना हूं और जो गलत करेगा, वो भुगतेगा.

 

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra