रोहित के ‘जिगरी’ पर चलेगा हंटर, सेलेक्टर्स ने कर ली ये बड़ी तैयारी, टेंशन में आए ‘हिटमैन’

टी20 वर्ल्ड कप के बाद और गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद से टीम इंडिया में लगातार बदलाव हो रहे हैं. जिससे क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक चौंक गए हैं. पहले तो टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान देकर सभी को हैरान कर दिया. इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई थी जब टी20 और वनडे दोनों टीमों का उपकप्तान शुभमन गिल को बना दिया गया. लेकिन अब एक और ऐसी खबर सामने आ रही है. जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा.

टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बदलेंगे सेलेक्टर्स

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बदलने का मन बना लिया है. खबरों के मुताबिक शुभमन गिल ही टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि वो जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे जो कि इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. बुमराह 2022 में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन अब उन्हें उप-कप्तानी पद से भी हटाया जा सकता है.

घरेलू टेस्ट सीरीज में गिल होंगे टीम इंडिया के उप-कप्तान

ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे. सवाल ये है कि क्या इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे? क्योंकि अगर बुमराह खेले और इसके बावजूद गिल उप-कप्तान रहें तो फिर ये कहीं ना कहीं उनके लिए बड़ा झटका होगा. दिलचस्प बात ये है कि बुमराह ने एक इंटरव्यू में खुद को बेस्ट कप्तान बताया था. उनसे पूछा गया था कि वो किसे बेस्ट कप्तान मानते हैं तो इस पर उन्होंने अपना ही नाम ले लिया था. साथ ही बुमराह ने कहा था कि तेज गेंदबाज भी कप्तान बन सकते हैं, वो भी मैच को अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का मानना तो कुछ अलग ही लग रहा है. बता दें कि शुभमन गिल को वनडे, टी20 के बाद अगर टेस्ट की भी उप-कप्तानी दे दी गई तो इसका मतलब साफ है कि टीम इंडिया उन्हें तीनों फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है. चयनकर्ताओं के फैसले इस बात की तस्दीक तो कर ही रहे हैं.

Rishabh Chhabra
Author: Rishabh Chhabra