भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और नताशा ने अब अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. दोनों ने फैंस को अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसकी जानकारी दी. हार्दिक और नताशा दोनों का ही कहना कि वे आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं.
हार्दिक ने पोस्ट में लिखा
पोस्ट शेयर कर हार्दिक ने लिखा- चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.
नताशा ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
नताशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ”करीब 4 सालों के बाद मैं और हार्दिक ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हम दोनों ने साथ रहकर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. लेकिन अब दोनों का यही फैसला है. हमारे लिए यह बहुत ही कठिन फैसला रहा. अगस्त्या हम दोनों की जिंदगी का हिस्सा रहेगा. हम दोनों उसे हर संभव खुशी देने की कोशिश करेंगे.”
आखिरकार टूट गया 4 साल का रिश्ता
हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी. पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें काफी दिनों से चल रही थीं लेकिन अब दोनों ने कंफर्म कर दिया है. पांड्या और नताशा ने 31 मई 2020 में शादी की थी. इसी साल उनके बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ. पांड्या और नताशा ने कानूनी तौर पर शादी के बाद अद्भुत तरीके से शादी का जश्न मनाया था. उन्होंने कई रीति-रिवाजों के साथ शादी की. बता दें कि पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान बुरे दौर से गुजर रहे थे. एक तरफ उनका परिवार बिखर रहा था और दूसरी तरफ परफॉर्मेंस खराब हो रही थी. पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेले. टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद वे बुरी तरह से रोए और उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया.
