रविवार की सुबह जिस तरह से मुम्बई में सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग हुई उससे कई तरह के सवाल खड़े होते हैं। सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा का है तो दूसरा सवाल ये कि आख़िर फ़ायरिंग करने के बाद दोनों शूटर आसानी से फ़रार कैसे हो गए। आख़िर दोनों शूटरों को किसी ने देखा क्यों नहीं और अगर देखा को किसी ने रोकने की कोशिश क्यों नहीं की। सलमान का घर मुम्बई के हाई प्रोफ़ाइल इलाक़े में है ऐसे में उस इलाक़े में सुरक्षा में सेंध लगाना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
NIA, महाराष्ट्र ATS कर सकती है जांच
सलमान ख़ान के घर हुई फ़ायरिंग केस की जांच तेज़ हो गई है…सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि महाराष्ट्र ATS और NIA ने भी मुम्बई पुलिस ने इस बारे में जनकारी मांगी है…अब तक जांच में ये भी सामने आया है कि सलमान ख़ान के घर हमेशा तैनात रहने वाली मु्म्बई पुलिस की गाड़ी रविवार की सुबह वहां मौजूद नहीं थी..ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शूटरों ने इसी का फ़ायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक मुम्बई क्राइम ब्रांच ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया है और उससे आरोपियों को पकड़ने में मदद मांगी है।
अमेरिका में रची गई साज़िश, एक महीने तक मुम्बई में शूटरों ने की थी रेकी
सलमान के घर फ़ायरिंग पर सबसे बड़ा पर्दाफ़ाश हुआ है। सूत्रों का दावा है कि सलमान ख़ान के घर हुई फ़ायरिंग की पूरी स्क्रिप्ट मुम्बई में लिखी गई थी।
अमेरिका में लिखी गई सलमान के घर फ़ायरिंग की स्क्रिप्ट!
शूटरों को वर्चुअल नंबरों से मिला फ़ायरिंग का आदेश
अनमोल बिश्नोई का आदेश, रोहित गोदारा ने किए शूटर सेट!
सलमान ख़ान के घर हुई फ़ायरिंग की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे इस केस से जुड़े कई राज़ सामने आ रहे हैं।
ख़बर है कि सलमान ख़ान के घर फ़ायरिंग की की पूरी स्क्रिप्ट मुम्बई से हज़ारों किलोमीटर दूर अमेरिका में लिखी गई थी और इसकी साज़िश क़रीब एक महीने से रची जा रही थी।
क्योंकि जिस रोहित गोदारा ने फ़ायरिंग के लिए शूटरों की तैनात किया था वो इस वक़्त अमेरिका में बैठा है। लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को ही शूटरों को सेलेक्ट करने की ज़िम्मेदारी दी थी और उसी के बाद से रोहिता गोदारा ने इस वारदात की प्लैनिंग शुरू कर दी। दो शूटरों का इंतज़ाम किया जिन्होंने सरेआम मुम्बई की सड़कों पर फ़ायरिंग कर सनसनी मचा दी। जांच एजेंसी को शक है कि दोनों शूटरों को रोहित गोदारा ने अपने दूसरे सहयोगियों की मदद से हथियारों की खेप मुहैया करवाई थी।
सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग करने के बाद दोनों शूटर फ़रार हो गए और पांच राज्यों में उनकी तलाश की जा रही है।
कहां कहां शूटरों की तलाश
महाराष्ट्र
दिल्ली
राजस्थान
हरियाणा
और पंजाब में तलाश कर रही है
शूटरों की पहचान और तलाश के लिए CCTV की जांच की जा रही है। सवाल ये भी है कि आखिर अनमोल बिश्नोई ने शूटरों को सेलेक्ट करने की ज़िम्मेदारी रोहित गोदारा को ही क्यों सौंपी थी
रोहित गोदारा को ही ज़िम्मेदारी क्यों मिली?
- लॉरेन्स बिश्नोई गैंग में सबसे मजबूत नेटवर्क अमेरिका में बैठे रोहित गोदारा का ही है
- रोहित गोदारा के पास काफ़ी तादाद में प्रोफ़ेनशल शूटर हैं…जो कई राज्यों में फैले हुए हैं
- सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड के लिए रोहित गोदारा ने ही शूटर मुहैया कराए थे
लॉरेंस बिश्नोई गैंग हर वक़्त हथियारों की खेप तैयार रखता है,जो कि कई राज्यों में फैले मददगारों की मदद से तय समय और तय जगह पर शूटर्स तक पहुंचाए जाते हैं।विश्नोई गैंग का इतिहास ये भी बताता बहै कि लॉरेंस गैंग कभी भी भाड़े के शूटरों का इस्तेमाल नहीं करता बल्कि शूटर गैंग से खुद जुड़कर बड़ी से बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं। फिलहाल वारदात की जांच में जुटी एजेंसी इस केस से जुड़े हर पहलू का पर्दाफ़ाश करने में जुटी है। लेकिन एक बात तो तय है कि सलमान ख़ान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग की वारदात के बाद लॉरेन्स गैंग ने मुम्बई में दहशत फ़ैलाने की पूरी कोशिश की है।
सलमान ख़ान के घर के बाहर हुई फ़ायरिंग की वारदात को फुल प्रूफ़ प्लैनिंग के तहत अंजाम दिया गया था। पहले मोटरसायकलर सवार शूटरों ने सरेआम फ़ायरिंग की और फिर वहां से फ़रार हो गए। फिलहाल एक शूटर की पहचान हो पाई है। क्राइम ब्रांच की टीम दूसरे शूटर की तलाश में भी जुट गई है और इस वारदात की स्क्रिप्ट की एक एक पन्ने को खोलने में जुट गई है। जब मुम्बई में सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग हुई थी। एक मोटरसायकल पर सवार होकर रोहित गोदारा के दो शूटर सलमान ख़ान के घर के बाहर पहुंचते हैंऔर फ़ायरिंग करते हुए मौक़े से फ़रार हो जाते हैं। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ भी समझ पाते शूटरों ने एक के बाद एक 6 फ़ायरिंग की और मौक़े से फ़रार हो गए कहा तो ये भी जा रहा है कि लॉरेन्स बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रोहित गोदारा को इसकी सुपारी दी थी, जिसके बाद रोहित गोदारा ने शूटरों के इंतज़ाम किए थे।मु्म्बई क्राइम ब्रांच की टीम शूटरों की तलाश में जुट गई है…और जिन दो शूटरों ने सलमान ख़ान के घर के बाहर फ़ायरिंग की थी उनमें से एक की पहचान हो गई है….एक शूटर की पहचान विशाल उर्फ़ कालू के तौर पर हुई है…पुलिस की सघन जांच और कई CCTV कमरों की तलाशी के बाद ही शूटर विशाल उर्फ़ कालू की पहचान हुई है…वहीं, उसके साथ दूसरा शूटर कौन था…उसकी जांच की जा रही है…और इस के लिए मु्म्बई के बाहर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है…आशंका है कि ये दोनों ही शूटर वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे…और उन दोनों के मु्म्बई से बाहर भागने की आशंका है..
अब आपको शूटर विशाल उर्फ़ कालू की क्राइम कुंडली के बारे में बताते हैं…
शूटर विशाल उर्फ़ कालू हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है
विशाल उर्फ़ कालू के ख़िलाफ़ 5 से ज़्यादा केस दर्ज हैं
गुरुग्राम में फ़ायरिंग, मर्डर, मोटरसायकल चोरी के केस दर्ज हैं
विशाल उर्फ़ कालू के ख़िलाफ़ दिल्ली में भी मामला दर्ज है
रोहतक में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के इशारे पर एक बुकी का क़त्ल किया था
फिलहाल मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम दोनों शूटरों की तलाश में जुट गई है विशाल उर्फ़ कालू के रूप में एक शूटर की पहचान हुई है…और वो रोहित गोदारा के लिए काम करता है और दूसरे शूटर की पहचान के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं…शूटरों की गिरफ़तारी के लिए दूसरे राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है मुम्बई के हाई प्रोफ़ाइल इलाक़े में हुई इस वारदात की जांच हरियाणा और राजस्थान में भी जा रही है।
