शादी से कुछ घंटे पहले हुई हत्या, पिता ने ही करवाया जिम मालिक का मर्डर!

देश की राजधानी दिल्ली मेें रिश्ते एक बार फिर तार तार हुए हैं। यहां शादी से कुछ घंटे पहले ही एक 29 साल के लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामला दिल्ली के देवली में राजू पार्क इलाक़े का है। मृतक लड़के का नाम गौरव सिंघल था और राजू पार्क इलाक़े में ही वो जिम चलाता था। गुरुवार को उसकी शादी थी, लेकिन बुधवार की देर रात बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या करी दी गई। बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी मिली। गौरव को ज़ख़्मी अवस्थआ में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुझे कोई पछतावा नहींः गौरव के पिता
फिलहाल गौरव के पिता को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। और उन्होंने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल किया है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने कहा कि उन्हें गौरव की हत्या का कोई पछतावा नहीं है। पुलिस को इस वारदात में कई और लोगों के शामिल होने की आशंका है, क्योंकि जिस कमरे में शव मिला था वहां कुछ और दूसरे आकार के पैरों और जूतों और चप्पलों के निशान भी मिलें ऐसे इस वारदात में कुछ और लोगों के शामिल होने की भी आशंका है। वहीं, वारदात को छिपाने के लिए शव को कमरे में घसीटा भी गया था।

वारदात के बाद फ़रार थे गौरव के पिता
बारात रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही गौरव की हत्या हुई थी लिहाज़ा परिवार गमगीन था हर हर किसी के आंखों में आंसू थे और चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई थी। उस वक़्त घर पर सब मौजूद थे लेकिन गौरव के पिता का कोई पता नहीं था, लिहाज़ा पुलिस की जांच का एक ऐंगल गौरव की पिता की तरफ़ घूम गया और फिर उनकी जांच शुरू की गई। पहले को गौरव के पिता का मोबाइल फ़ोन भी बंद आ रहा था और परिवार के किसी सदस्य को उनकी ख़बर नहीं थी। गौरव के पिता फ़रार होकर जयपुर पहुंच चुके थे, उन्होंने इसके लिए एक ऑटो ड्राइवर को फोन कर घर पर बुलाया था। पुलिस उसी ऑटो ड्राइवर की मदद से गौरव के पिता तक पहुंची और उसे गिरफ़्तार किया।

शादी को लेकर गौरव और उसके पिता के बीच थी अनबन
3 मार्च को गौरव की सगाई हुई थी और सात मार्च को उसकी बारात जाने वाली थी, लेकिन 6 मार्च की देर रात ही उसकी हत्या कर दी गई। उस पर धारदार हथियार से कई हमले किए गए। जिसमें उसकी मौत हो गई। अब तक की जांच में पता चला है कि गौरव इस रिश्ते से खुश नहीं था। वो किसी और लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसके घरवाले इसके लिए तैयार नहीं थे और लगातार उस पर दबाव भी बना रहे थे। और उसी वजह से उसका उसके पिता के साथ कई बार विवाद भी हुआ था। और कई बार झगड़े हुए थे और मामला हाथापाई तक पहुंच गई थी।

पुलिस को अब दूसरे आरोपियों की तलाश
फिलहाल पुलिस ने गौरव के पिता को गिरफ़्तार कर लिया है और इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस को इस मामले में CCTV से अहम सबूत मिले हैं फिलहाल उस इस केस से जड़ी हर कड़ी को खंगाला जा रहा है। और प्रॉपर्टी विवाद समेत दूसरे ऐंगल से भी केस की जांच चल रही है।

The Hindi Post
Author: The Hindi Post

Leave a Comment